नई दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,625 नए मामले सामने आए हैं,देश में कोरोना के मामले में दो दिन से गिरावट के बाद आज फिर से उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 42,625 नए मामले सामने आए हैं, 36,668 संक्रमितों ने इस बीमारी को मात दी है। वहीं, 562 लोगों की जान चली गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में करीब 9,000 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब 4.10 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।