मुंहासे से छुटकारा दिला सकते हैं कुछ घरेलू टिप्स !

ब्यूटी डेस्क: यदि आप कहीं जाने का प्लान बना रही हैं और अचानक से चेहरे पर पिंपल्स (मुंहासे) नजर आ जाएँ तो सारा ध्यान मुंहासे पर ही लग जाता है।  ऐसे में कुछ ख़ास उपाय ट्राई कर सकते हैं जिससे बहुत ही कम समय में मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है।

शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी मुंहासों को कम करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए शहद की बूंदो को मुंहासों के ऊपर लगाकर कुछ घंटो के लिए छोड़ दें उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें।  ऐसा करने से काफी हद तक मुंहासों से छुटकारा पाया जा सकता है।

बर्फ के टुकड़े को साफ़ कपडे में रखकर मुंहासों के ऊपर रखकर हलके हांथों से दबाते रहें। इससे मुंहासों की सूजन कम हो जाती है।

एलोवेरा का जेल चेहरे और मुंहासों पर लगाने से मुहासों को काफी हद तक ख़त्म किया जा सकता है।  रात को मुहासों पर ताजे एलोवेरा का जेल लगा लें और सुबह चेहरे को धो लें। ये उपाय चेहरे को निखारने और मुंहासों को कम करने में काफी कारगर है।

आलू को कद्दूकस कर लें। इसमें नींबू का रस और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बना लें। 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस फेस पैक से मुंहासों से राहत मिलती है।


पोर्टल पर विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।-व्हाट्सप्प  8707805733

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *