मुंबई: हिंदी टीवी एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस वैशाली घोष इन दिनों काफी दुःखद हालातों से गुजर रहीं है। इसकी वजह ये है की उनके परिवार से एक दुःखद ख़बर सामने आ रही है। वैशाली के इकलौते भाई राजर्षि घोष का विगत 02 सितम्बर को कोलकाता में निधन हो गया। वो काफी लम्बे समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे ।एक्ट्रेस वैशाली घोष ने बताया कि राजर्षि एक अच्छे अध्यापक एवं आकाशवाणी कोलकाता में रेडियो उद्घोषक थे। इसके अलावा राजर्षि ने कुछ बंगाली टीवी सीरियल (स्टार जलसा बांग्ला ) एवं शार्ट मूवीज में भी काम किया था। एक्ट्रेस वैशाली घोष के अनुसार राजर्षि ने कई कवितायें एवं शार्ट मूवीज की स्टोरी भी लिखी थी जिसका नाम “भोयर मुकोश” था। भाई राजर्षि घोष के दुखद निधन से एक्ट्रेस वैशाली घोष एवं उनके परिजन सदमे में हैं। अंशिका मीडिया टीम ईश्वर से प्रार्थना करती है की वो राजर्षि घोष की आत्मा को शांति एवं उनके परिवार को दुःख की घड़ी में हौसला बनाये रखने की शक्ति प्रदान करें।