हिंदी टीवी एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस “बैशाली घोष” के इकलौते भाई “राजर्षि घोष” की याद में स्मृति अनुष्ठान का कोलकाता में हुआ आयोजन !

कोलकाता : हिंदी टीवी एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस “बैशाली घोष” के इकलौते भाई राजर्षि घोष का विगत 02 सितम्बर को कोलकाता में निधन हो गया।राजर्षि  एक अच्छे बंगाली कलाकार थे।  22 सितम्बर को उनकी याद में एक स्मृति अनुष्ठान कोलकाता के सीरम ऑडिटोरियम में रखा गया था।  जहाँ पर उनकी याद में गाने और नाटक का मंचन किया गया।  इस आयोजन में  बैशाली घोष के एकांक नाटक “चिड़ी की दुक्की” जो कि इस्मत चुगताई का लिखा उर्दू नाटक है उसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। इसके अलावा संघमित्रा साहा, ऋद्धिनाथ पाल, मौसमी मजूमदार के गाने भी दर्शकों द्वारा सराहे गए। इस कार्यक्रम के द्वारा राजर्षि घोष को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।


पोर्टल पर इंटरव्यू / विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।-व्हाट्सप्प  8707805733

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *