ब्यूटी डेस्क : फेस्टिव सीजन शुरू होते ही महिलाओं के पास फेस्टिवल की तैयारी के कारण खुद की केयर करने के लिए समय का आभाव हो जाता है।ख़ासकर वर्किंग वीमेन के लिए तो समय निकालना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप सुन्दर और मुलायम स्किन के लिए वैक्स करना चाहती हैं तो आप बिना पार्लर जाए खुद घर पर ही थोड़ा समय निकाल कर आसानी से वैक्स कर सकती हैं। इसके लिए आप घर पर ही कोल्ड वैक्स स्ट्रिप्स को यूज़ कर सकती है।
इसके यूज़ से आपको स्किन में होने वाली जलन से भी छुटकारा मिल सकता है। वैक्स स्ट्रिप को यूज़ करने के दौरान इसे हेयरी एरिया में अप्लाई कर हेयर की दिशा में पुल करना होता है। जिससे बाल आसानी से जड़ से निकल जाते हैं और आप की त्वचा सॉफ्ट एंड ब्यूटीफुल हो जाती है। वैक्स स्ट्रिप टेनिंग रिमूव के साथ-साथ डेड सेल्स को भी हटाने का काम करती है। वैक्स स्ट्रिप्स को आप घर पर आसानी से आर्डर कर मंगवा सकती हैं और इसे अप्लाई कर सॉफ्ट एंड ब्यूटीफुल स्किन पा सकती है।