दीपावली पर लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त, जानिए ज्योतिषाचार्या काजल अग्रवाल जी से!

हिंदी पंचांग के अनुसार दीपावली का पावन पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है, जिसे दीपावली पूजन और लक्ष्मी गणेश पूजन के नाम से जाना जाता है। इस बार दीपावली का पावन पर्व 4 नवंबर 2021, बृहस्पतिवार को है।
इस वर्ष अमावस्या तिथि की शुरुआत 4 नवंबर 2021, बृहस्पतिवार को 06 बजकर 03 मिनट से होगी और 05 नवंबर 2021, शुक्रवार को 02 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी। इस दिन हर घर में मां लक्ष्मी की पूजा होती है और हर कोई उनसे धनवर्षा की कामना करता है। वहीं, दिवाली के मौके पर लोग अपने घर को भी सजाते हैं। काफी समय पहले से लोग घर की सफाई करते हैं, घर में रंग रोगन और घर को सजाने के लिए पूरे घर की साफ-सफाई करते है और दिवाली के मौके पर घर पूरी तरह तैयार करते हैं।

दीवाली का दिन चित्रा नक्षत्र में आरंभ होगा और स्वाति नक्षत्र की साक्षी में प्रीति व आयुष्मान योग के संयुक्त क्रम में मनाया जाएगी। साथ ही ग्रह गोचर की गणना बताती है दिवाली पर ग्रह, नक्षत्र व योगों का विशेष अनुक्रम बन रहा है। इसमें सूर्य, मंगल व चंद्र की युति विशेष लाभ देने वाली रहेगी। यही नहीं केंद्र में शुभ ग्रहों का योग भी सहयोगात्मक रहेगा।

4 नवंबर अमावस्या तिथि दिवाली
1. लक्ष्मी पूजन मुहूर्त- शाम 06:09 बजे से रात 08:05 बजे तक।
2. प्रदोष काल में पूजन का समय शाम 05:32 बजे से रात 08:12 बजे तक रहेगा।
3.महानिशीथ काल की पूजा मध्य रात्रि 12.40 से 2 बजे तक की जा सकती है।

व्यापारिक स्थान पर पूजन के लिए
1. प्रात: 9:51 से 11:50 बजे तक
2. मध्यान्ह 11:1 बजे से 01:30 बजे तक
3. मध्यान्ह 3:01 बजे से 04:26 बजे तक
4. शाम 04:27 बजे से 06:06 बजे तक।
5. संध्या काल- 06:06 बजे से 07:57 बजे तक अत्यधिक श्रेष्ठ।

दिवाली के दिन आपको माता लक्ष्मी और गणेश जी के मंत्रों का जाप करना चाहिए। माता लक्ष्मी की कृपा से आपके जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव प्राप्त होगा। इस दिन कोई नया कार्य करना चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें।

दीपावली 2021 – क्या करें!

1. आज दीवाली के दिन हनुमानजी की पूजा का विधान है।
2. इसके चलते आप भी हनुमानजी की पूजा अवश्य करें। कम से कम हनुमान चालीसा और आरती अवश्य पढें।
3. यदि मुमकिन हो तो घर के पुरुष मंदिर में झण्डा लगाएं।
4. आज के दिन मंदिर में हनुमानजी को चोला चढ़ाना अति उत्तम माना जाता है। यदि हो सके तो आप भी हनुमानजी को चोला चढ़ाएं।
5. आज लक्ष्मी पूजा में आप श्री सूक्त का पाठ अवश्य करें। इस से लक्ष्मी माँ प्रसन्न होंगी और घर में खुशहाली आएगी।(you can easily find its link online)

6. दिवाली की रात, इन 5 स्थानों पर विशेष रूप से 5 देसी घी के दीये जलाएं –
-अपने पानी के नल के पास
-अपनी कार / स्कूटर या बाइक के पास
-आपके मुख्य प्रवेश द्वार पर
-रसोई में गैस स्टोव के पास
-अपने अलमारी के पास जहां आप अपनी नकदी / आभूषण रखते हैं। (तिजोरी में)
-दुकानदारों / व्यवसायियों के लिए – आपकी दुकान के प्रवेश द्वार पर और मनी बॉक्स (गल्ले) के पास


किसी भी प्रकार के ज्योतिषीय परामर्श के लिए और कुंडली अध्ययन हेतु आप ज्योतिषाचार्या काजल अग्रवाल जी से whatsapp 9899390270 पर सम्पर्क कर सकते हैं। रोज़ाना के updates के लिए आप ज्योतिष पेज से भी जुड़ सकते हैं।

Link नीचे दिए गए हैं।

https://www.facebook.com/pg/bykajalagarwal/

https://instagram.com/kastrologybykajalagarwal


पोर्टल पर इंटरव्यू / विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।-व्हाट्सप्प  8707805733

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *