आजकल अधिकतर लोग गंजेपन या बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं इसका कारण अनियमित लाइफ स्टाइल,प्रदूषण,हार्मोंस परिवर्तन,इन्फेक्शन या फिर मानसिक तनाव इत्यादि हो सकते हैं। महिलाओं एवं पुरुषों के अलावा अब ये समस्या बच्चों में भी देखने को मिल रही हैं। वैसे तो बाजार में कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं जो की हेयर फॉल को कम करने का काम करते हैं पर यदि आपके बाल अधिकतर झड़ चुके हैं और आप गंजेपन की तरफ तेजी से जा रहे हैं तो आप प्याज के रस का हेयर आयल का नियमित इस्तेमाल कर सकते हैं। प्याज बालों की जड़ो को मजबूत करता है एवं बालों को गिरने से रोकने के साथ ही साथ बालों की ग्रोथ भी करता है जिससे आपको बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा भी मिल सकता है। आप प्याज के रस का हेयर आयल ऑनलाइन भी आर्डर कर सकते हैं। प्याज के तेल से नियमित मसाज करने से आप झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।