कानपुर- कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 28वें सामूहिक विवाह समारोह के शुभ अवसर पर शिक्षा, पत्रकारिता, राजनीति, समाज सेवा, स्वास्थ्य, प्रशासन और अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में इस समारोह में पत्रकारिता और समाजसेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी (वरिष्ठ पत्रकार) को ‘पत्रकार रत्न’ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभय त्रिपाठी ने कहा कोई इंसान अगर अपने काम को मेहनत, लगन, ईमानदारी और सकारात्मक परिश्रम के साथ करे, तो उसे सफलता जरूर मिलती है। इस तरह के आयोजनों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के लिए बढ़-चढ़ कर कार्य करना चाहिए।
शिवाजी नगर में आयोजित कार्यक्रम में 5 जोड़ो ने एक दूसरे का हाथ थामा। 30 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता में पण्डित प्रदीप बाजपेयी तथा अरुण पूरी चैतन्य महाराज ने आशीर्वाद दिया। इस मौके पर संस्था के महामंत्री यग्यकान्त शुक्ला, रमेश पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।