आजकल का समय डिजिटल युग माना जा रहा है। हमारे और आपके जीवन से जुड़ी अधिकतर चीजें डिजिटल हो चुकी हैं या फिर आने वाले समय मे डिजिटल होने जा रही हैं। इसी क्रम मे अगर करियर से जुड़ी बात की जाये तो डिजिटल युग मे ग्राफिक्स और विडियो कंटैंट की लगातार मांग बढ़ रही है जिसके लिए अच्छे ग्राफिक्स डिज़ाइन करने के लिए कुशल डिजाइनर की बहुत जरूरत है। ऐसे मे यदि आप अच्छे रोजगार की तलाश मे हैं तो आप ग्राफिक्स डिज़ाइन का कोर्स कर के और अपने क्रिएटिव आइडिया के साथ अच्छे रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग सीख कर आप फ्रीलान्सिंग वर्क कर के भी अच्छी आमदनी कर सकते हैं।
आजकल ऑनलाइन प्रमोशन के लिए Facebook, Instagram, Email, Twitter इत्यादि मे ग्राफिक्स Ad डिज़ाइन की जरूरत पड़ती है। ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग के लिए कई तरह के सॉफ्टवेयर काम मे आते हैं जिनमे Adobe Illustrator, Adobe Photoshop, Corel DRAW Graphics इत्यादि प्रमुख है।