एलआईसी के आईपीओ के आने से पहले कानपुर की चौधरी फाइनेंस ने दिया धमाकेदार ऑफ़र

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस सर्विसेज और चौधरी फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट कम्पनी के संयोजन से इन्वेस्टर जागरूकता कार्यक्रम के तहत एलआईसी के आने वाले आईपीओ को लेकर हुई चर्चा।

कानपुर- एलआईसी आईपीओ: अपना जल्द ही मेगा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने वाला है।बाजार नियामक सेबी एलआईसी के आईपीओ को लाने के लिए दस्तावेज के तैयार कर लिए गए है। इन डॉक्यूमेंट्स को सेबी की मंजूरी मिलने के बाद एलआईसी के आईपीओ को मार्च तक लाने की उम्मीद जताई जा रही है।ऐसे में निवेशकों के पास एलआईसी के आईपीओ में निवेश करके बंपर फायदा कमाने का मौका है।एलआईसी के आईपीओ में निवेश करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है।

इन्ही सम्भवनाओ के बीच में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस सर्विसेज और चौधरी फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट ने सयुंक्त रूप से शेयर ग्रहकों के लिए धमाकेदार ऑफ़र की घोषणा कर दी है। दोनों कम्पनियों ने डीमेट अकाउंट खोलने का एक सुनहरा व् फायदेमंद प्लान ले कर आया है। इसमें न केवल डीमेट खाता आजीवन निशुल्क है साथ ही एलआईसी का आईपीओ आने तक किसी भी प्रकार से किसी भी प्रकार के खरीद फरोख्त पर कमीशन नहीं ली जाएगी। यह जानकारी चौधरी फाइनेंस एंड इंवेस्टमेन्ट कंपनी के मालिक सुशील धवन और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस सर्विसेज के अनुज गुप्ता ने पत्रकारों को दी।

चौधरी फाइनेंस के सुशील धवन ने बताया कि पहली बार बहुउद्देश्यी योजनाओ को किर्यान्वित करने के लिए उनकी कम्पनी और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस सर्विसेज के साथ मिलकर आगमी 6 फरवरी को इनवेस्टर मीट का आयोजन शिवा अपार्टमेंट मोती विहार सोसायटी में सुबह 11 बजे और गैंजेस क्लब में शाम 4:30 बजे आयोजित होगा। इसमें उपस्थित किसी भी प्रकार का इन्वेस्टर व् फ्रेशर अपनी जिज्ञासा का समाधान कर सकता है।


पोर्टल पर इंटरव्यू / विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।-व्हाट्सप्प  8707805733

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *