बॉलीवुड एवं बंगाली अभिनेत्री बैशाली घोष विगत कुछ महीनों से कोलकाता मे हैं। पिछले वर्ष 2 September को उनके इकलौते प्रिय भाई जो की एक अच्छे राइटर एवं ऐक्टर भी थे उनका देहांत हो गया था। उनके प्रिय भाई “राजा” द्वारा लिखी गई एक पुस्तक का विमोचन उनकी याद मे एवं उनको श्रद्धांजलि के रूप मे समर्पित करने के उद्देश्य से किया जाएगा। इस पुस्तक का विमोचन “राजा” के जन्मदिन 24 फरवरी के दिन किया जाएगा। अभिनेत्री बैशाली घोष ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता मे वीरेंद्र मंच मे किया जाएगा। कार्यक्रम मे पुस्तक विमोचन के दौरान कल्चरल प्रोग्राम की प्रस्तुति के अलावा “राजा” द्वारा लिखी गई फिल्म जिसमे की राजा मुख्य किरदार की भूमिका मे थे उस फिल्म को बड़े परदे पर प्रस्तुत किया जाएगा। बैशाली घोष ने बताया की कार्यक्रम मे एक हिन्दी ड्रामा 26/11 वैशाली द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। वैशाली ने सभी को इस कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।