Clear View Eye Care & Optical Kanpur

कानपुर: में अब काकादेव,रावतपुर,कल्याणपुर,पनकी,आवास-विकास,शास्त्री नगर,छपेड़ा पुलिया,गीता नगर,शारदा नगर इत्यादि क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए Clear View Eye Care & Optical का आधुनिक शोरूम खुला हुआ है।जहां पर आप आँखों की देखभाल से जुड़ी सुविधायों का लाभ ले सकते हैं।

Clear View Eye Care & Optical की ओनर डॉ कामिनी पांडे ने बताया कि उनके यहाँ आधुनिक मशीनों के द्वारा आँखों कि जांच की जाती है। आँखों की जांच के साथ साथ नज़र व धूप के चश्मे,कांटैक्ट लेंस इत्यादि की नवीनतम एवं विशाल रेंज उपलब्ध है।आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए मोतियाबिंद का आपरेशन नि:शुल्क  होता है एवं अन्य मरीजों के लिए मोतियाबिंद के आपरेशन की सुविधा रियायती दरों पर उपलब्ध है। डॉ कामिनी पांडे ने बताया कि उनके शोरूम मे ब्रांडेड आई लेंस, कांटैक्ट लेंस, सनग्लास आकर्षक दामों मे उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए शोरूम पर विजिट करें या फोन नंबर 9140238715 पर संपर्क कर सकते हैं। शोरूम का पता 116/1051-52 रावतपुर, नमक फेक्टरी चौराहा, कानपुर है। 

 


पोर्टल पर इंटरव्यू / विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।-व्हाट्सप्प  8707805733

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *