पत्रकारिता के विश्वविद्यालय थे वरिष्ठ पत्रकार “शैलेन्द्र दीक्षित”

कानपुर-पत्रकारिता के अनोखे मुकाम और अद्भुत आयाम देने वाले बहुत चर्चित शख्सियत जिंदादिल इंसान हजारों पत्रकारों के प्रेरणा स्रोत वरिष्ठ संपादक शैलेंद्र दीक्षित की श्रद्धांजलि सभा बुधवार को अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में हुई। पत्रकारों, राजनीतिज्ञों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व उद्यमियों ने स्वर्गीय शैलेन्द्र जी की निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता की जमकर तारीफ करते हुए कहा वो पत्रकारिता की चलती-फिरती कार्यशाला थे वो पत्रकार नहीं संपादक गढ़ने वाले थे।

वक्ताओं ने कहा कि शैलेन्द्र जी की पत्रकारिता से नौजवान पत्रकारों को सीखना चाहिए। वह सभी के लिए नजीर पेश कर गए हैं। अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब हिंदी पत्रकार भवन आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शैलेन्द्र जी के चाहने वालों का तांता लगा रहा। पूर्व विधायक सतीश निगम ने उन्हें अपना मार्गदर्शक बताया। वरिष्ठ पत्रकार रूमी अरोड़ा ने शैलेन्द्र जी के साथ अपने खट्टे मीठे अनुभव को साझा किया। सांसद सत्यदेव पचौरी ने श्रंद्धाजलि सभा मे अपना शोक संदेश भेजकर अपने विचार व्यक्त किये उन्होंने अपने पत्र में कहा शैलेन्द्र जी विगत चार दशकों से पत्रकार के रूप में ईमानदारी निर्भीकता से अपने दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन किया है। वरिष्ठ पत्रकार अनूप बाजपेयी ने उन्हें सच्चा व निडर पत्रकार बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी। जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष ओम बाबू मिश्र ने उन्हें अपना पथ प्रदर्शक बताया। महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि शैलेन्द्र दीक्षित जी पत्रकारिता के वट वृक्ष थे उनका निधन मेरी व्यकितगत क्षति है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में सँभव नही है। वरिष्ठ पत्रकार कुमार त्रिपाठी ने शैलेन्द्र जी को पत्रकारिता का क्रांतिवीर बताया।

इस मौके पर अधीर सिंह लल्ला, महेश शर्मा, संजय लोचन पाण्डेय, मौली टंडन, गजेन्द्र सिंह, ओम चौहान, सुबोध शुक्ला, आलोक अग्रवाल, पुष्कर बाजपेयी, अजय पत्रकार, मनोज चौरसिया, जमीर सिद्दकी, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, विक्की रघुवंशी, तरुण अग्निहोत्री, दिलीप अंशवानी, धीरेंद्र जयसवाल, सुखविंदर सिंह लाडी, डिम्पल, विशाल सैनी, नवदीप चतुर्वेदी, पूर्व मेयर रविन्द्र पाटनी, भाजपा नेता वीरेंद्र दुबे, नरेश त्रिपाठी, दिनेश अवस्थी, रजनीश तिवारी, फतेह बहादुर सिंह गिल, हर प्रकाश अग्निहोत्री, विवेक भदौरिया, रोहित सक्सेना, वीरेंद्र चतुर्वेदी, अतर नईम,किरण पाण्डेय, शरद त्रिपाठी दवा व्यापार मंडल के संजय मल्होत्रा,नवीन भाटिया, अधिवक्ता मिथुन शुक्ला आदि शामिल रहे।


पोर्टल पर इंटरव्यू / विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।-व्हाट्सप्प  8707805733

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *