महाशिवरात्रि पर नगर के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। देर रात से ही कानपुर नगर के अनंदेश्वर धाम, जागेश्वर,वन खंडेश्वर,सिद्धेश्वर, पातालेश्वर,भूतेश्वर,शन्नेश्वर,आदि मंदिरों में भक्तों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। मंदिरों के पट खुलते ही मंदिरों के परिसर बम-बम भोले, हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठें। भक्तों ने भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए घंटों लाइन में लग कर इंतजार किया। शिवलिंग पर गंगाजल,दूध,दही,घी,शहद,गन्ने के रस आदि से भगवान का अभिषेक कर उनका श्रृंगार किया। मंदिरों में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।