क्यों जरूरी है “Health Insurance”

बदलती जीवनशैली,बढ़ते प्रदूषण एवं खानपान के बदलाव के आलावा रोड एक्सीडेंट के बढ़ते हुए मामले के कारण भारत समेत अन्य देशों में भी गंभीर बीमारियों का फैलाव तेजी से हो रहा है एवं एक्सीडेंट के केसो में भी बढ़ौतरी हो रही है जिसके कारण स्वास्थ्य पर खर्च भी तेजी से बढ़ रहा है। रोजमर्रा की जीवन यापन के अलावा  मेडिकल खर्चों के कारण आपकी वित्तीय सेहत न खराब हो इसके लिए “Health Insurance” एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। ये किसी भी अनचाही स्वास्थ्य समस्या के कारण पैदा होने वाले वित्तीय संकट को काफी हद तक कण्ट्रोल करने में सहायक हो सकता है।

क्या है हेल्थ इंश्योरेंस?
हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी आपके और बीमा कंपनी के बीच का एक करार है जिसके अंतर्गत आप एक प्रीमियम चुकाते हैं और उसके बदले बीमा कंपनी आपको किसी बीमारी एवं दुर्घटना की स्थिति में पहले से तय रकम के अनुसार इलाज का खर्च देती है।

हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय कुछ बातों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।  पालिसी लेते वक़्त यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि किसी भी पॉलिसी के तहत अस्पताल या इलाज के खर्च का भुगतान उसके कवरेज पर निर्भर है यानी जितना बड़ा कवरेज होगा उतने ही अधिक खर्च का भुगतान उस पॉलिसी के जरिए किया जा सकेगा।

पालिसी लेते समय ध्यान देने वाली बात ये है कि सामान्य “Health Insurance” प्लान में दिल का दौरा, कैंसर, स्ट्रोक, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, किडनी फेल्योर आदि गंभीर बीमारियों को कवर नहीं किया जाता है। ये क्रिटिकल इलनेस कवर के तहत आती हैं। इस कवर के तहत आने वाली गंभीर बीमारियों के मेडिकल खर्चों की प्रतिपूर्ति का भुगतान किया जाता है। इसलिए आपको ऐसे प्लाँस देखने चाहिए जो आपको अधिकतम कवरेज प्रदान करें।

हमेशा बीमा कंपनी के बैकग्राउंड की जांच करनी चाहिए जिससे आप बीमा खरीदने की योजना बना रहे हैं।उनके ऑफर और उनके नेटवर्क वाले हॉस्पिटल को जानने से कंपनी को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी। विभिन्न कंपनियों, उनके ऑफर, प्रदान की जाने वाली सेवाओं, उनके बाज़ार की स्थिति की परख करें और अपने पूरे रिसर्च के बाद ही उपयुक्त पॉलिसी खरीदें।

हर स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी में कुछ नियम और शर्तें होती हैं, जो उन चीजों का उल्लेख करती हैं जिन्हें पॉलिसी के तहत कवर किया गया और बाहर रखा गया है। प्रतीक्षा अवधि, पहले से मौजूद बीमारियों के लिए कवरेज, कमरे का किराया, उप-सीमाएं, आदि को देखना महत्वपूर्ण है। इसलिए पॉलिसी खरीदने से पहले पॉलिसी के नियमों और शर्तों को ठीक से समझें।

ऐसा करने से यह सुनिश्चित होगा कि यदि आप पॉलिसी खरीदते हैं, तो आप किसी विशेष चीज को कवर नहीं करने की स्थिति में दावे के समय अनजान नहीं हैं।

“Health Insurance” से जुडी अन्य जानकारी या पालिसी खरीदने के लिए आप हमारे एक्सपर्ट टीम से भी संपर्क कर सकते हैं।  अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सप्प पर संपर्क करें – 8707805733 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *