देशभर में युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार ने अपने फैसले में परिवर्तन कर दिया है। केंद्र सरकार ने दो साल से कोरोना के कारण सेना भर्ती न होने से उम्र पार कर चुके युवाओं को बड़ी राहत दी है। ऐसे युवा अब ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ Agnipath Scheme के तहत सेना में भर्ती हो सकेंगे। इस स्कीम के तहत सेना में शामिल होने वाले को अग्निवीर कहा जाएगा (Agniveer).दरअसल सरकार ने इस योजना के तहत उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी है, इससे पहले सरकार ने इस स्कीम के अंतर्गत भर्ती के लिए 17 साल – 6 माह से लेकर 21 साल तक की आयु निर्धारित की थी। सरकार ने सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे 23 साल तक की आयु वाले युवाओं को अग्निपथ योजना के तहत ये मौका दिया है।सरकार का यह निर्णय इसी साल के लिए है।