कानपुर नगर में दिनांक 03 नवंबर से 09 नवंबर तक आयोजित होने वाली श्रीमदभागवत कथा के दौरान आज श्री संजयकृष्ण “सलिल जी महाराज” ने महत्वपूर्ण बात का वर्णन करते हुए बताया की यदि प्रतिदिन सुबह, दोपहर और शाम को तुलसी का सेवन किया जाए तो उससे शरीर इतना शुद्ध हो जाता है, जितना अनेक चांद्रायण व्रत के बाद भी नहीं होता। तुलसी की गंध जितनी दूर तक जाती है, वहाँ तक का वातारण और निवास करने वाले जीव निरोगी और पवित्र हो जाते हैं। श्री संजयकृष्ण “सलिल जी महाराज” ने बताया की आज देव प्रबोधिनी एकादशी (तुलसी विवाह) पर हम अपने सोये देवत्व को जागृत करें एवं तुलसी का एक पौधा अपने घर में अवश्य लगाएँ। कथा के दौरान भक्तों की भीड़ ने कथा श्रवण कर प्रभु का आशीर्वाद लिया एवं सभी भक्तगण कथा के वर्णन के दौरान भावविभोर हो गए।
विज्ञापन के लिए आप हमारी टीम से 8707805733 पर संपर्क कर सकते हैं।
https://www.facebook.com/anshikamedia9
हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर जाएँ।