पूरे देश में इस साल सर्दी ने चारो तरफ कहर बरपा रखा है। उसी क्रम में आने वाले दिनों में सर्दी के और बढ़ने के आसार हैं। अधिक सर्दी होने पर अधिकतर लोग घरो में हीटर का यूज करते हैं। रूम हीटर का यूज करना गलत नहीं है किन्तु गलत तरीके से यूज करने के कारण कई लोग अपने परिवार सहित मौत की नींद सो गए हैं। रूम हीटर, अंगीठी, पेट्रोमैक्स इत्यादि का इस्तेमाल पूरी रात करके सो जाना जानलेवा खतरे से कम नहीं। बाज़ार में आजकल कई तरह के रूम हीटर आ गए हैं, जिसमें फैन हीटर, ऑयल हीटर, गैस हीटर और इन्फ्रारेड हीटर शामिल है।
कुछ हीटर कार्बन मोनोऑक्साइड छोड़ते हैं जिसके चलते अगर आपके कमरे में सही वेंटिलेशन (ventilation) नहीं है और आप हीटर ऑन करके सोते हैं, तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कार्बन मोनोऑक्साइड ज़हरीली गैस होती है। जिसके कारण कमरा बंद होने से ऑक्सीजन का लेवल कम होने लगता है और कार्बन मोनोऑक्साइड बढ़ने लगता है उसी क्रम में जहरीली गैस फेफड़ों में जाने लगती है और फिर यह हमारे खून में मिल जाती है और जिसके कारण हीमोग्लोबिन का लेवल भी गिर जाता है और इंसान को बेहोशी आने लगती है और ज्यादा देर तक गैस में रहने के कारण इंसान की मौत हो जाती है इस तरह की घटना अक्सर इंसान के सोने के दौरान घटित होती है जिससे इंसान को पता ही नहीं चल पाता और वह सोता रह जाता है। इस लिए अधिक सर्दी पड़ने पर भी हीटर/ अंगीठी / पेट्रोमैक्स इत्यादि को कमरे में जला कर सोना नहीं चाहिए।
यदि आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों के बीच अवश्य शेयर करें जिससे महत्वपूर्ण जानकारी अधिक से अधिक लोगों के बीच पहुँच सके।