कोलकाता : हिंदी टीवी एवं बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस “बैशाली घोष” के इकलौते भाई राजर्षि घोष का विगत 02 सितम्बर को पिछले वर्ष कोलकाता में निधन हो गया था । राजर्षि एक अच्छे बंगाली कलाकार थे। 24 फरवरी को उनके जन्मदिन पर उनकी याद में उनके परिवारीजन एवं मित्रो द्वारा 25 फरवरी को एक अनुष्ठान का आयोजन किया गया जहाँ पर उनकी याद में गाने और नाटक का मंचन किया गया एवं पिछले वर्ष राजर्षि लिखित किताब राजर्षि चिंतन जो की बैशाली द्वारा संकलित एवं प्रकाशित की गयी थी उससे कई कविताओं का पाठ भी इस अनुष्ठान में किया गया था। इस कार्यक्रम के द्वाराराजर्षि घोष को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।इस अनुष्ठान में अधिक संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर राजर्षि को यादकर श्रद्धांजलि दी।