कानपुर देहात के रंजीतपुर में होने वाली बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा की अनुमति निरस्त

कानपुर देहात भाऊपूर स्थित पवन तनय आश्रम में होने वाली पांच दिवसीय हनुमंत कथा जो श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा की जानी थी ।अपरिहार्य कारणों से कानून व्यवस्था के दृष्टिगत फिलहाल स्थगित कर दी गई है। इस जानकारी को देने के लिए श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी ने एक वीडियो जारी किया है जिसमे उनके द्वारा जनहित को ध्यान में रखते हुए फिलहाल कथा को रोके जाने की सूचना दी गयी है। वहीँ कानपुर देहात की जिलाधिकारी  द्वारा भी वीडियो के माध्यम से लोगों को कथा के फिलहाल निरस्त किये जाने की सूचना जारी की गयी है। 17.4.2023 से 21.4.2023 तक पवन तनय आश्रम, ग्राम रंजीतपुर, तहसील मैथा, जनपद कानपुर देहात में महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री,पीठाधीश्वर बागेश्वर धाम छतरपुर मध्य प्रदेश का प्रस्तावित हनुमंत कथा का कार्यक्रम था।प्रदेश की वर्तमान कानून व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक संवेदनशीलता के चलते उत्तर प्रदेश में धारा-144 लागू है। जन सामान्य की सुरक्षा तथा पुलिस बल की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुये अग्रिम आदेशों तक के लिए कार्यक्रम अनुमति स्थगित कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *