उत्तराखंड : केदारनाथ धाम में फिर से जमकर बर्फ़बारी हुई है जिससे वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसके जलते तीर्थयात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बर्फ़बारी के बीच भी श्रद्धालुओं की भरी भीड़ बाबा केदारनाथ के दर्शन कर रही है। बदलते मौसम को देखते हुए प्रशाशन ने फिलहाल के लिए नए रजिस्ट्रेशन पर 25 मई तक के लिए रोक लगा दी है। यात्रा की शुरुआत 25 अप्रैल से हुई थी पर अभी तक अप्रैल और मई के महीनों में पहले कभी इस तरह की बर्फ़बारी नहीं देखी गयी है। हेमकुंड यात्रा भी 20 मई से शुरू होने वाली है जिसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है।