ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास एक भीषण ट्रेन हादसा हो गया। बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक 50 लोगों की मौत एवं 350 से अधिक के घायल होने की सूचना आ रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की आधी से अधिक बोगियां पटरी से उतर गयी।इस भीषण हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी के उपर चढ़ गए। ये घटना शुक्रवार की शाम करीब 6:51 पर हुई। कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन शालीमार से चेन्नई जा रही थी।घायल हुए कुछ यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। मेडिकल कॉलेज और बालासोर के आसपास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है। पीएम मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट किया है- ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।