हाल के दिनों में टमाटर की कीमतों में अचानक से बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है पिछले कई दिनों में बाजार में टमाटर की कीमतें नई ऊंचाई का कीर्तिमान स्थापित कर रहीं हैं।तेजी का यही हाल उत्तरप्रदेश के अलग अलग जगहों के साथ ही दिल्ली-एनसीआर समेत देश के दूसरे हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है। उत्तरप्रदेश में टमाटर के दाम 60 रुपये किलो से लेकर 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। टमाटर के अलावा अदरक, शिमला मिर्च, तुरई, हरी मिर्च आदि के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है।इससे आम लोगों पर फिर से महंगाई का बोझ बढ़ गया है।
जब हमने इस बारे में सोशल मीडिया के माध्यम से उनके शहर में टमाटरों की कीमत के बारे में जानना चाहा तो लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया साझा की।
मथुरा से : दीप्ति त्रिपाठी ने बताया की उनके यहाँ 120/ रूपये के भाव है तो कानपुर के सुशील ने भी कानपुर में 120/ रूपये का भाव बताया। कानपुर की रवि ऐन अनुप्रिया ने हसमुख अंदाज में बताया कि “बड़ी तसल्ली हुई ये भाव जानकार के अभी तक मुझे लग रहा था की मैं ही महंगा टमाटर ले रही हूँ”
इटावा से : अविनाश चौधरी ने वहां का भाव 80 रूपये बताया।
कानपुर के प्रचार गुरु ने मजाकिया अंदाज में कहा की उन्होंने खरीदना बंद कर दिया है तो वहीँ आरती अनुराग कटियार ने अपने शहर का रेट 150 / रूपये बताया जो कि अब तक का सबसे अधिक रेट रहा है। साधना त्रिपाठी ने पूछा की “बेचना है क्या” तो मैनपुरी से संगीता दीक्षित ने अपने शहर का भाव 100/ रूपये बताया। कानपूर के ही उमेश द्विवेदी ने कीमत 100 से लेकर 140 रूपये तक बताई।
लखनऊ से प्रशांत चतुर्वेदी ने वहां का भाव 50/ रूपये बताया।
नमिता त्रिवेदी ने 120 रुपये का भाव बताया तो पवन त्रिपाठी ने कर्वी में रूपये 55 / का भाव् बताया। पवन शर्मा का कहना है कि तेल सस्ता हुआ तो सब्जी महंगी हो गयी। मुंबई से दिव्या पांडेय ने बताया कि वहां भी भाव 120/ रूपये का है। कानपुर से माधव एवं अमित ने 120 रूपये व् 100/ रूपये का भाव बताया।
कमेंट के माध्यम से भी ये पता चलता है की उत्तरप्रदेश के अलावा भी देश के कई हिस्सों में टमाटरों की कीमतों में अचानक से उछाल आया है जिसका असर देश की जनता पर पड़ा है। जानकारी के अनुसार नयी फसल आने पर फिर से टमाटरों के दामों में कमी आएगी।