कानपुर : साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा करवाए नेशनल साइंस ओलंपियाड मुकाबले में एनएलके पब्लिक स्कूल आजाद नगर की 4th डायनमिक की छात्रा यशी त्रिपाठी ने स्कूल रैंक में पहला स्थान लेकर गोल्ड मेडल हासिल करके स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया।
वही इस अवसर पर एनएलके पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल पल्लवी चंद्रा ने कहा कि हम गर्व से अपने छात्र एवं छात्राओं को राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने की बधाई देते है। हमारी संस्था को गौरवान्वित किया है और उत्कृष्टता का उदाहरण पेश किया है। हम यशी त्रिपाठी क्लास 4, शिवांश चौधरी (कक्षा 3), आराध्या भटनागर, छाया वर्मा (कक्षा 4) और शिक्षा शर्मा, आदर्श गिरी, सार्थक सक्सेना (कक्षा 5) की उनकी सफलता और समर्पण के लिए सराहना करते हैं और उन्हें इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हैं।
गौरतलब है कि कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के बहुत से ऐसे छात्र होते हैं जो साइंस में अच्छे होते हैं। उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए नेशनल साइंस ओलंपियाड (NSO) का आयोजन किया जाता है, जिसमें हिस्सा लेकर छात्र विज्ञान के अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते हैं।
भारत इस समय में साइंस और टेक्नोलॉजी को सबसे अधिक महत्व दे रहा है, उसके अनुसार छात्रों के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें विज्ञान के क्षेत्र में छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं। ऐसे छात्रों के लिए नेशनल साइंस ओलंपियाड 2023-24 एक अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म है। बता दें की नेशनल साइंस ओलंपियाड का आयोजन साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा किया जाता है। नेशनल साइंस ओलंपियाड 2023-24 के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 50,000 रुपये की पुरस्कार राशि के साथ कई अन्य लाभ प्रदान किये जाते है।