अगर आप घर में करते हैं गैस गीजर का इस्तेमाल तो रखें इन बातों का ध्यान !

सर्दियां शुरू होते ही घरों में लोग गीजर का  इस्तेमाल शुरू कर देते हैं वही इसमें अनदेखी या लापरवाही के चलते कई जगहों से हादसों की खबरे भी सुनाई देती हैं ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है की गीजर के इस्तेमाल के दौरान कुछ सावधानी रखने से ऐसे अनचाही घटनाओ से भी बचा जा सकता है।

अगर आप भी गैस गीजर इस्तेमाल करते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.

  • गैस गीजर (Gas Geyser) को कभी भी बंद जगहों (जैसे बाथरूम के अंदर) पर इंस्टॉल न कराएं.
  • अगर यह बाथरूम (Bathroom) के अंदर इंस्टॉल है तो वेंटिलेटर्स को हमेशा ओपन रखें और  एग्जॉस्ट (Exhaust) को भी ऑन रखें.
  • समय-समय पर गैस गीजर को चेक करते रहें और आवश्यकता अनुसार उसकी सर्विस के दौरान ये देखें कि कहीं कोई लीकेज या कोई दूसरी प्रॉब्लम तो नहीं है.
  • गैस गीजर को लगातार देर तक चलाने से बचें.
  • अगर गैस गीजर की वजह से किसी को समस्या हो रही है तो पीड़ित को जल्द से जल्द खुले स्पेस में ले जाएं, ताकि उसे सांस लेने में दिक्कत न हो.
  • बाथरूम में नहाना शुरू करने से पहले गैस गीजर को बंद कर दें. इससे नहाने के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका कम रहेगी.
  • गैस गीजर में अगर लीकेज हो तो उसमें से कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide) गैस निकलती है. इसकी वजह से चक्कर आना, मतली उल्टी होना, थकान, पेट दर्द हो सकता है.
  • सांस फूलना और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या होती है. अगर घर में नहाने के दौरान या इसके बाद ऐसी कोई समस्या दिखे तो फौरन उसे डॉक्टर के पास ले जाएं.

Pics source by Internet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *