उत्तरभारत समेत पूरे देश में सर्दी का प्रकोप जारी है। बढ़ती गलन और सर्दी से राहत पाने के लिए लोग अलग अलग तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं जिनमे से रूम हीटर भी एक है। लेकिन रूम हीटर का इस्तेमाल अगर सावधानी से नहीं किया गया तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। लगातार मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार लोग कमरे में हीटर, अंगीठी , अलाव आदि का इस्तेमाल कर के सो जाते हैं और उसके चलते कहीं न कहीं से अनचाही घटनाएं हो रही हैं। यदि आप कमरे में हीटर, अंगीठी इत्यादि का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ सावधानियां जरूर बरतें।
- हीटर की वायरिंग प्रॉपर चेक करें।
- हीटर को लगातार चलता हुआ न छोड़ें।
- ये सुनिश्चित करें के हीटर के आस पास कोई ऐसी चीजें न रखीं हो जिससे आग पकड़ने का खतरा बना रहे।
- कमरे में प्रॉपर वेंटिलेशन रखें जिससे की हानिकारक गैसें आसानी से बाहर निकल सकें।
- कमरे को गर्म करने के लिए जब हम रूम हीटर चलाते हैं तो वो कमरे की ही ऑक्सीजन को खींच कर उसे जला देता है. इससे कमरा गर्म तो हो जाता है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. गैस हीटर का इस्तेमाल करने से नींद में ही मौत का जोखिम बढ़ जाता है।