टाटा मोटर्स ने आज अपने वर्चुअल इवेंट में Tata Punch EV की शानदार लॉन्चिंग की। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV को दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है, इसका लांग रेंज वर्जन सिंगल चार्ज में 421 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता। Tata Punch EV की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये तय की गई है जो कि टॉप वेरिएंट के लिए 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
टाटा मोटर्स ने इसे नए प्योर EV ऑर्किटेक्चर (acti.ev) पर तैयार किया है। अगर इस कार की परफॉर्मेंस की बात करें तो ऑल-इलेक्ट्रिक पंच का LR वेरिएंट 9.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है एवं इसकी टॉप स्पीड 140 किमी प्रति घंटा है। LR वेरिएंट में तीन ड्राइव मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट भी मिलते हैं एवं प्रत्येक ड्राइव मोड में 4 लेवल रिजनरेशन हैं। स्टैंडर्ड रेंज वर्जन को केवल 3.3 kw AC चार्जर के साथ पेश किया गया है।