युवा ब्राह्मण कल्याण महासभा, उन्नाव द्वारा सामूहिक यज्ञोपवीत एवं विवाह संस्कार का हुआ आयोजन

युवा ब्राह्मण कल्याण महासभा द्वारा आज दिनांक 14 फरवरी 2024 दिन बुधवार को बसंतोत्सव के पावन पर्व पर 33वां सामूहिक यज्ञोपवीत एवं विवाह संस्कार संस्था के प्रमुख आचार्य पंडित शिव ओम दीक्षित सहित 31 आचार्यों के द्वारा संपन्न हुआ। सुबह से ही कार्यक्रम स्थल वेद मंत्रो से गुंजायमान हो गया था। अन्नप्राशन, मुंडन, कनछेदन सहित 125 बटुकों के यज्ञोपवीत एवं 6 कन्याओं के विवाह का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

 विवाह में विनय द्विवेदी संग नेहा, संदीप तिवारी संग दिव्यांशी, लाला शुक्ला संग मानसी, मोहित तिवारी संग जूली, आशीष कुमार पांडेय संग खुशबू आदि के विवाह कराये गए।

विवाह संस्कार एवं यज्ञोपवीत  करवाने के लिए कानपुर, लखनऊ, रायबरेली समेत अन्य जनपदों से लोग शामिल हुए। विवाह संस्कार में कन्याओं को जीवन  उपयोगी वस्तुएं जैसे बेड, अलमारी, पंखा, छोटे बड़े बक्से, रजाई, गद्दा,कपडे आदि के अलावा कन्याओं की मांग वेंदी, झुमकी,बेसर, बिछिया, पायल इत्यादि श्रंगार सामग्री के साथ विदा किया गया।

कन्याओं का श्रृंगार महासभा की महिला मंडल की संयोजिका श्रीमती शशि तिवारी,नीलम त्रिवेदी, आशा दीक्षित, मंजू तिवारी, वीना शुक्ला, आदि ने किया।

कार्यक्रम में सदर विधायक पंकज गुप्ता, पूर्व सांसद अन्नू टंडन, कल्याणी मंदिर सेवा समिति उन्नाव, दुर्गा मंदिर समिति उन्नाव,चेयरमैन श्रीमती श्वेता भानू, समेत अनेको दानदाताओं ने सहयोग कर कार्यक्रम को संपन्न कराया।  कार्यक्रम का नेतृत्व पंडित धर्मेंद्र कुमार दीक्षित, संचालन मनोज कुमार त्रिवेदी एवं आशुतोष तिवारी उर्फ़ बउआ,  कमल कांत तिवारी, अनिल अवस्थी, बलदेव तिवारी, केशव बाजपेई, देवेंद्र बाजपेई, अनुराग त्रिपाठी, परीक्षित राज अवस्थी, कमलेश दीक्षित, राहुल तिवारी, अमित पांडेय, मोना तिवारी, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला, सहित महासभा के अन्य कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *