बी.एन.एस. डी. इंटर कॉलेज के बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए मंडलिय मनोविज्ञान केंद्र, कानपुर, पायस विजन काउंसलिंग सेंटर कानपुर एवं बी.एन.एस. डी. पूर्व छात्र परिषद के सहयोग से एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मंडलिय मनोवैज्ञानिक डॉ. नरेश चंद्र ने बताया कि परीक्षा के दौरान छात्र अपना मानसिक तनाव कैसे कम कर सकते हैं, और कैसे प्रभावी ढंग से पढ़ाई कर सकते हैं। पायस विजन के मनोवैज्ञानिक आशीष पांडे ने छात्रों को परीक्षा के तनाव को कम कैसे करें और सही तारिका परीक्षा की तैयारी का बताया | वर्तिका आहूजा जी ने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया | बी.एन.एस. डी. पूर्व छात्र परिषद के महामंत्री श्री गुरु चरण सिंह अरोरा जी ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाने और उनमे परीक्षा के प्रति उत्साह वर्धन किया और कुशल मैनेजमेंट की टिप्स बताई जिससे बच्चे परीक्षा तनाव मुक्त हो कर दें।
इस सत्र का उद्देश्य था कि छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति दिलाई जाए, और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने का साहस दिया जाए। इस सत्र में छात्रों ने अपनी समस्याओं का सामना करने के तरीके सीखे।