“साड़ी बैंक” Initiative by Humane Foundation”

सलोनी तिवारी : Humane Foundation की फाउंडर अदिति शुक्ला से “साड़ी बैंक” के बारे में पूछने पर उन्होंने जानकारी दी कि Humane Foundation पिछले 4 वर्षों से ईको हैबिट्स के लिए काम कर रहा है। उसके अंतर्गत एक प्रोजेक्ट “कैरी योर बॉटल” पर काम हो रहा है जिसमे आप जब भी घर से बाहर निकलें अपनी पानी की बॉटल साथ लेकर चलें जिससे हमे प्लास्टिक बॉटल खरीदनी न पड़े जिससे सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कम होगा और हम नेचर को नुकसान पहुंचाने से बचा सकते हैं।

उसी क्रम में नया प्रोजेक्ट “साड़ी बैंक” है जिसमे समृद्ध घरों की महिलायें जो अपनी साड़ियों को पहन चुकी हों और दोबारा से किसी भी फंक्शन में उन्हें रिपीट नहीं करना चाहती हैं वो साड़ियां “साड़ी बैंक” को दान कर सकती हैं।  साड़ी बैंक उन साड़ियों को प्रॉपर डाईक्लीन के बाद अपनी व्यवस्था में रखेगा। वो महिलायें जिनका न्यूनतम वेतन १०,००० या उससे कम है वो महिलायें साड़ी बैंक से साड़ी ले सकती हैं।  15 दिन तक वो उस साड़ी को इस्तेमाल कर के ड्राई क्लीन करा कर उसी अवस्था में वापस करेंगी जिससे अन्य दूसरी बहने भी इसका लाभ ले सकें और उनका आत्मसम्मान बना रहे।  ईको हैबिट्स के माध्यम से री-साइकिल या री-यूज़ के तहत साड़ी बैंक के प्रोजेक्ट में सभी महिलायें सहयोग कर सकती हैं।

वीडियो स्टोरी के लिए यहां क्लिक करें

आप में से जो भी साड़ी/ गाऊन/लहंगा donate करना चाहते है 9076591068 पर संपर्क कर सकते है  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *