सलोनी तिवारी : क्या आप भी ब्रश करते वक़्त बेसिन का नल खुला रखते हैं ? क्या आप भी आये दिन पानी से अपने वाहन को धोते हैं? क्या आप भी बाल्टी की जगह शॉवर का इस्तेमाल प्रतिदिन करते हैं ? तो हो जाइये सावधान !
अगर आप भी चाहते हैं की हमारी आने वाली पीढ़ी को भी पानी के लिए संघर्ष न करना पड़े तो हमे आज से ही पानी की बर्बादी को रोकने के बारे में सोचना होगा।
दुनिया के कई हिस्से ऐसे हैं जहाँ लोगों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। हम में से अधिकतर लोग जाने अनजाने में हर दिन बड़ी मात्रा में पानी की बर्बादी कर रहे हैं।
- एक अनुमान के मुताबिक यदि हम ब्रश करते वक़्त 5 मिनट के लिए भी नल को खुला छोड़ देते हैं तो आमतौर पर नल से प्रतिमिनट 5 लीटर पानी निकलता है और औसतन हम 25 लीटर पानी बर्बाद कर देते हैं।
- आरओ (RO) का भी इस्तेमाल अधिकतर घरों में हो रहा है जिसमे लगभग 4 लीटर पानी की बर्बादी 1 लीटर पानी को साफ़ करने में हो जाती है।
- अगर हम डेली अपने वाहन को धोने में पानी का इस्तेमाल करते हैं तो लगभग 50-60 लीटर पानी बर्बाद होता है।
- कई घरों में पानी की टंकी ओवरफ्लो होने पर भी पानी की अधिकतर बर्बादी होती है।
- कई घरों में नल में रिसाव के चलते कई लीटर पानी बर्बाद हो जाता है।
हमे ऐसी ही छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे की पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है।