युवा ब्राह्मण कल्याण महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन !

सलोनी तिवारी : उन्नाव में युवा ब्राह्मण कल्याण महासभा द्वारा होली मिलन समारोह, पत्रकार वार्ता, विशिष्ट सहयोगी जनों सहित समाज सेवियों का सम्मान समारोह  का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले माँ सरस्वती की पूजा एवं भगवान् परशुराम की आराधना के पश्चात कलाकारों द्वारा फाग गीत का कार्य्रकम प्रस्तुत किया गया। फाग गीतों द्वारा होली की पुरानी परम्परा को निभाया गया।

होली मिलन समारोह के दौरान फूलों की होली खेली गयी।  महासभा द्वारा विशिष्ट सहयोगियों को शाल एवं माला पहनाते हुए प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य एवं बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गयी।

संस्था द्वारा 101 वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। जिसमे समाजसेवी विमल द्विवेदी, अखिलेश अवस्थी समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंडित धर्मेश दीक्षित एवं मनोज कुमार त्रिवेदी ने किया।

 

कार्यक्रम के दौरान पंडित आशुतोष तिवारी, पंडित कमला कांत त्रिपाठी, अनिल कुमार अवस्थी, केशव देव बाजपेई, अनुराग त्रिपाठी, पंडित देवेंद्र बाजपेई, अभिनव त्रिपाठी, मोना तिवारी, मोनू तिवारी, पंडित बलदेव तिवारी, परीक्षित अवस्थी, राहुल तिवारी आदि ने आये हुए अतिथिओ का स्वागत कर सम्मान किया। कार्यक्रम में शामिल विशिष्ट महिला सहयोगियों को सभा की महिला मंडल की पदाधिकारी श्रीमती शशि त्रिपाठी, श्रीमती नीलम त्रिवेदी, वंदना तिवारी आदि ने उनका स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *