सलोनी तिवारी: नवरात्रि के आठवें दिन की सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ॐ देवी महागौर्यै नमः॥ नवरात्रि के आठवें दिन दुर्गा मां के महागौरी रूप की पूजा की जाती है। महा का अर्थ है अत्यंत और गौरी का अर्थ है श्वेत। महागौरी के नाम से ही प्रकट होता है कि इनका रूप पूर्णतः गौर वर्ण है। इनकी उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से दी गई है।