सलोनी तिवारी : धार्मिक यात्रा के इस एपिसोड में आज सती अनुसुइया आश्रम चित्रकूट के दर्शन कराते हैं मंदाकिनी नदी को ऋषि अत्री की प्यास बुझाने के लिए माता अनुसुईया ने नदी को उस समय प्रकट किया था, जब अत्री महाराज तपस्या में लीन थे. उसी समय तपस्या के मध्य अत्री महाराज ने जल की मांग की थी. तब से आज तक चित्रकूट में मंदाकिनी नदी बह रही है. मंदाकिनी नदी में भक्तदूर दराज से स्नान करने के लिए आते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। अधिक जानकारी के लिए पूरा वीडियो अवश्य देखें।