मर्चेंट चेम्बर हाल में श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, कानपुर नगर की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

उत्तरप्रदेश में वर्तमान में बढ़ती गर्मी के कारण संभावित अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु उत्तरप्रदेश शासन एवं उत्तरप्रदेश अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में दिनांक 01 जून को कानपुर के मर्चेंट चेम्बर हाल में श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय, कानपुर नगर की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसमे जिलाधिकारी कानपुर, चेयरमैन विजय कपूर, एम. के. सरावगी (आई. एम. ए.), एस. बी. गौर (हॉस्पिटल ओनर्स एसोसिएशन) एवं उद्यमी प्रतिनिधि, होटल प्रतिनिधि, स्कूल प्रतिनिधि आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।

गोष्ठी का संचालन करते हुए श्री दीपक शर्मा (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) कानपुर नगर ने प्रेजेंटेशन द्वारा वर्तमान में बढ़ती गर्मी में अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के उपायों एवं दुर्घटना होने पर सावधानियों एवं आसान इवेकुवेशन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा अपने सम्बोधन में अग्नि सुरक्षा उपायों के मानकों  के अनुसार उपलब्ध रखने एवं प्राथमिक अग्निशमन उपकरण को प्रत्येक घर / प्रतिष्ठान / ऑफिस में अवश्य रखने हेतु प्रेरित किया।

गोष्ठी में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सघन बाजारों, महत्वपूर्ण स्थलों आदि पर हाईड्रेंट की स्थापना हेतु नगर आयुक्त नगर निगम के माध्यम से प्रस्ताव तैयार कराकर भेजने हेतु निर्देशित किया गया ।  होटल, स्कूल, नर्सिंग होम एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर इवेकुवेशन ड्रिल कराने पर बल दिया गया।

अपर पुलिस आयुक्त द्वारा गोष्ठी में व्यापारिक प्रतिष्ठान, इंडस्ट्री आदि में प्रवेश मार्ग को अवरोधमुक्त करने, होटल/स्कूल/ कामर्शियल प्रतिष्ठानों एवं अन्य महत्वूर्ण प्रतिष्ठानों में स्प्रिंकलर सिस्टम को सदैव कार्यशील दशा में रखने तथा फ्लैट में लगे AC व अन्य इलेक्ट्रिकल सिस्टम का प्रयोग सावधानी पूर्वक  किये जाने का सुझाव दिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *