सलोनी तिवारी: दिल्ली : दिल्ली में आज दिनांक 28 जून, शुक्रवार सुबह हुई तेज बारिश ने राजधानी दिल्ली में कई समस्याएं पैदा कर दी हैं। पहली ही मानसूनी बारिश ने सड़कों से लेकर घरों तक को पानी से लबालब भर दिया। लोग जगह जगह पर जाम में फसे रहे। सोशल मीडिया पर भी लगातार दिल्ली की बारिश से होने वाली परेशानियों के वीडियो और फोटो दिनभर शेयर होते रहे। लोग वीडियो के माध्यम से लोगों से अपील करते भी दिखे की वो तो जाम में फसें हैं और यदि आप को कोई बहुत जरूरी काम न हो तो घर पर ही रहें घर से बाहर न निकलें। कई जगह लोगों ने कारों के डूबे होने के भी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किये। वहीं दिल्ली सरकार ने इस पर आपातकालीन बैठक की। बैठक में मंत्री और अधिकारी शामिल हुए। इसके बाद दिल्ली जलभराव से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। शिकायत के लिए 1800110093 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा जलभराव की शिकायत के लिए 8130188222 नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।