सलोनी तिवारी: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से बुधवार10 जुलाई को एक दर्दनाक घटना की खबर आयी जहां सुबह एक सड़क हादसे में टूरिस्ट बस और टैंकर की आपस में टक्कर हो गई। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार ये घटना लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई जहाँ बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस की टैंकर से भिड़ंत हो गई।बताया जा रहा है कि ये बस महोबा जिले की एक ट्रेवल कंपनी की थी, जो की बिहार के शिवहर से दिल्ली जा रही थी। बुधवार सुबह करीब छह बजे जब वो बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट गांव के सामने हवाई पट्टी पर पहुंची तभी लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे टैंकर को ओवरटेक करते समय इसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए। बस के तेज रफ्तार होने के चलते हादसे में चालक की तरफ का हिस्सा आगे से पीछे तक पूरा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान बस में सवार कुल 18 लोगों की मौत और 19 से 20 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उस बस में बच्चों सहित करीब 100 यात्री सवार थे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे में मौतों को लेकर दुःख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक मदद का एलान किया है।