माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर हुआ डाउन !

सलोनी तिवारी : नई दिल्‍ली. माइक्रोसॉफ्ट  के सर्वर में आज शुक्रवार दिनांक 19 जुलाई को दिक्‍कत आने से दुनियाभर मे अफरा-तफरी मच गई है. माइक्रोसॉफ्ट सर्वर आउटेज की वजह से भारत में एयरलाइंस सहित कई उद्योगों का काम प्रभावित हुआ है और कई तकनीकी सेवाएं ठप पड़ गई हैं. जिसमे न्यूज़ चैनल टेलीकास्ट, बैंकिंग सर्वर, टिकट बुकिंग, इत्यादि शामिल हैं।  माइक्रोसॉफ्ट ने इस आउटेज की पुष्टि करते हुए कहा है कि दिक्‍कत दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं.  माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में आई खराबी की वजह से कंप्‍यूटर या लैपटॉप की स्‍क्रीन अचानक स्क्रीन नीली (Blue Screen of Death) हो रही और कंप्यूटर बंद होकर खुद रीस्टार्ट हो रहे हैं. माइक्रोसॉफ्ट की इस गड़बड़ी के चलते दुनियाभर पेमेंट गेटवे सिस्टम भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.एयरपोर्ट पर चेक इन सिस्टम ठप होने के चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है कई जगहों पर मैन्युअल चैकिंग की ख़बरें सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *