फ़िल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन ने एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, दर्शकों में गजब का क्रेज़

नई दिल्ली:– साल 2024 के महीने जून और जुलाई के में ‘कल्कि और ‘बैड न्यूज’ फिल्म को लेकर लोगों में काफी हलचल दिखाई दी । हालांकि, बैड न्यूज मूवी का क्रेज अब थमता नजर आ रहा है। लेकिन कल्कि फ़िल्म अभी भी मार्किट में अपनी धक् जमाए हुए है। इस बीच हॉलीवुड से आने वाली फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ की एडवांस बुकिंग में डंका बजता दिखाई दे रहा है।

डेडपूल एंड वूल्वरिन’ की ताबड़तोड़ कमाई
‘डेडपूल’ (2016) और ‘डेडपूल-2’ (2018) के बाद मार्वल सिनेमाटिक यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ बड़े स्तर पर रिलीज होने वाली फ़िल्म है। एक्शन और रोमांच से भरपूर ह्यू जैकमैन की मूवी की इस कहानी को जानने के लिए न सिर्फ विदेश में, बल्कि भारत में भी लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

एडवांस बुकिंग में डेडपूल एन्ड वुल्वरिन का बजा डंका:- एडवांस बुकिंग में ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ के कमाल के आंकड़े सामने आए हैं।
इंडिया में फिल्म को मिला अच्छा रिस्पांस
सैलकनीक की रिपोर्ट के अनुसार हॉलीवुड की ये एक्शन से भरपूर फिल्म पहले दिन के लिए 7.05 करोड़ तक की कमाई कर रिकार्ड बना चुकी है। ये कमाई एडवांस बुकिंग में तकरीबन 24 लाख टिकटों के बिकने के बाद हुई है। भारत में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग में केरल, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़ कुछ लीडिंग मार्केट्स में से हैं। हालांकि, इन आंकड़ों में फेरबदल संभव है और आंशिक मीडिया इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता।

डेडपूल और वूल्वरिन’ की बढ़ी लोकप्रियता:-  डेडपूल और वूल्वरिन’ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने ‘द फ्लैश एंड मिशन’, इम्पॉसिबल 7′ को एडवांस बुकिंग के मामले में पछाड़ दिया है। ऐसी ये भी अनुमान जताया जा रहा है कि इंडिया में फिल्म कम से कम 30 करोड़ तक की ओपनिंग ले सकती है। अगर ऐसा होता है, तो ये ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ को क्रॉस कर सकती है, जिसकी इंडिया में ओपनिंग 32 करोड़ के आसपास थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *