फ़िल्म कल्कि ने बॉक्सऑफिस पर मचाया धमाल, किये कई रिकार्ड अपने नाम

नई दिल्ली। प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ‘अश्वत्थामा’ बनकर जहां अमिताभ बच्चन स्क्रीन पर छा गए, तो वहीं भैरव के किरदार में प्रभास को भी फैंस का बेसुमार प्यार मिला।

निर्देशक नाग अश्विन के निर्देशन में बनी ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद रही है, इसी वजह से ये फिल्म एक के बाद एक कीर्तिमान अपने नाम करते हुए नए-नए रिकॉर्ड्स अपने नाम कर रही है।
कल्कि बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में तकरीबन 622 करोड़ के बिजनेस का आंकड़ा पार कर चुकी है। हिंदी भाषी प्रभास की फिल्म अब 300 करोड़ के लगभग करीब पहुंच गयी है।

4 सप्ताह से कल्कि ने बॉक्स ऑफिस पर जमाई अपनी धाक :-प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सामने कई फिल्में आई और बॉक्स ऑफिस पर ही दम तोड़ गयीं।, लेकिन प्रभाष की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस से टस से मस तक नहीं हुई। तेलुगु में यह फिल्म शुरुआत से ही अच्छा कलेक्शन कर ही रही है, लेकिन हिंदी भाषा में भी इस फ़िल्म ने राकेट की की रफ्तार पकड़ी हुई है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशलमीडिया प्लेटफार्म एक्स पर फिल्म के हिंदी भाषा के आंकड़े शेयर किये हैं। शुक्रवार से रविवार तक इस मूवी ने कुल 9.75 करोड़ की कमाई की थी। सोमवार को फिल्म ने 1 करोड़, मंगलवार को 1.10 करोड़, बुधवार को 1 करोड़ और गुरूवार को 85 लाख का कलेक्शन किया है।

300 करोड़ के करीब पहुंचा मूवी का कलेक्शन:-कल्कि 2898 एडी ने हिंदी भाषा में पहले हफ्ते 163.25 करोड़, दूसरे हफ्ते 69.95 करोड़, तीसरे हफ्ते 34.45 करोड़, चौथे हफ्ते टोटल 3.70 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। हिंदी में फिल्म का टोटल कलेक्शन 281.35 करोड़ तक पहुंच चुका है और एक महीने बाद भी फिल्म का क्रेज बना हुआ है। मूवी को 300 करोड़ तक पहुंचने के लिए महज 19 करोड़ का कलेक्शन और करना है।

वीकेंड ने दिया साथ तो प्रभास की फ़िल्म गढ़ेगी नया कीर्तिमान:-अगर वीकेंड पर फिल्म ने अपनी पकड़ बना ली, हिंदी भाषा में प्रभास की फिल्म एक नया कीर्तिमान हासिल कर सकती है। हालांकि, बैड न्यूज के अलावा अब कल्कि 2898 एडी के लिए डेडपुल एंड वुल्वरिन 3 भी कमाई के रास्ते में एक बड़ी बाधा बन सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *