नई दिल्ली:-आमतौर पर हम सबने अपराजिता का फूल देखा भी होगा और भगवान को अर्पित भी किया होगा। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इस फूल से लोग लाखों रुपए कमा सकते हैं। यह सिर्फ फूल ही नहीं बल्कि औषधि का भी काम करता है। मूड फ्रेश करने के लिए जिस चाय पत्ती का हम प्रयोग करते हैं उसमें अपराजिता का फूल भी इस्तेमाल किया जाता है यह हमारे मन के साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य को भी ताजा रखने रखने में मदद करता है।
यह फूल चाय पत्ती की तरह ही उपयोग होता है। जैसे आप ग्रीन टी पीते हैं ठीक उसी तरह ब्लू टी और रेड टी बनाकर पी जाती है।
8000 रुपए किलो कीमत की चाय:– इस किस्म की कीमत भी अच्छी खासी मिलती है. ब्लू टी की कीमत बाजार में ₹8000 किलो से भी अधिक है। आसानी से यह फूल कहीं भी उगाया जा सकता है. इसमें किसी प्रकार की लागत नहीं आती. लेकिन उपज भरपूर होती है. रेड और ब्लू टी की मांग थाईलैंड इंग्लैंड जैसे देशों में काफी अत्यधिक है.
बड़े पैमाने पर उत्पादन की तैयारी
मनीष के मुताबिक अभी बेंगलुरु की दो कंपनी ने इसके सैंपल लिए हैं. जल्द ही इसका ऑर्डर भी बल्क में मिलने वाला है. इसकी तैयारी शुरू हो गई है. बड़े पैमाने पर यहां पर ब्लू टी और रेड टी का उत्पादन किया जाएगा. इससे किसानों की आय के साथ-साथ यहां के भी लोग हेल्थ के प्रति सजग रहते हैं।