नई दिल्ली। 27 जुलाई को पेरिस में होने वाले ओलम्पिक में भारतीय टीम अपनी दावेदारी ठोक चुकी है। पेरिस ओलंपिक में 27 जुलाई को शूटिंग की टीम मिक्स्ड टीम मेडल राउंड में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाली है। गेम की इस हिस्से दारी में भारत अपने पहले मेडल के लिए दावेदारी पेश करेगा। इसके अलावा भारतीय एथलीट पीवी सिंधु समेत कई दिग्गज खिलाड़ी क्वालिफिकेशन राउंड के मैदान में उतरने वाले हैं।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय दल ने तीरंदाजी की रैंकिंग राउंड के साथ अपनी शुरुआत कर दी है। 25 जुलाई को तीरंदाजी की मेन्स टीम से धीरज बोम्मदेवारा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव ने हिस्सा लिया था। वहीं महिला टीम से दीपिका कुमारी, अंकिता भकत और भजन कौर ने अपनी दावेदारी पेश की। इस इवेंट में दोनों ही टीमों ने टॉप-4 में फिनिश करने के साथ क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हालांकि, तीरंदाजी के इंडिविजुअल इवेंट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा। फिलहाल अब भारतीय दल 27 जुलाई को ओलंपिक के मैदान उतरेगा। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी क्वालिफिकेशन राउंड या स्टेज राउंड में खेलते हुए दिखेंगे। वहीं शूटिंग के इवेंट में भारत मेडल के लिए किस्मत आजमाने वाला है।
जानें किस खेल में कौन से खिलाड़ी लेंगे भाग :-
शनिवार 27 जुलाई को कुल 7 खेलों में हिस्सा लेने के लिए भारत के एथलीट्स ने कमर कसकर मैदान में उतरने वाले हैं। जिसमे सबसे पहला इवेंट बैडमिंटन का होगा। ये खेल मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी और विमेन्स डबल्स में अश्विनी पोणप्पा और तनीसा क्रेस्टो की जोड़ी मैदान में उतरेगी। बैडमिंटन के मेन्स सिंगल्स में एसएस प्रणॉय और लक्ष्य सेन एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हुए दिखेंगे। वहीं विमेन्स सिंगल्स में टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीत चुकी पीवी सिंधु जमकर मुकाबला करेंगी। आपको ये भी बता दें कि सभी मैच ग्रुप स्टेज के हैं और जिन्हें भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से जिसे जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स18 पर देखा जा सकता है।
शूटिंग में मेडल के लिए भारत ने कसी कमर :-
बैडमिंटन के बाद रोविंग और शूटिंग के इवेंट शुरू होंगे। दोपहर 12.30 बजे से रोविंग मेन्स सिंगल्स स्कल्स हिट्स राउंड में बलराज पंवर अपनी किस्मत आजमाएंगे। वहीं इस टाइम पर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन राउंड खेलेगी, जिसमें संदीप सिंह, अर्जुन बाबुता, रमिता जिंदल और एलावेनिल वलारिवन हिस्सा लेंगे। ये इवेंट दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। अगर ये टीम क्वालिफाई करती है, तो दोपहर 2 बजे से मेडल राउंड में दावेदारी भी पेश करेगी और भारत के पास पहला मेडल जीतने का सबसे अच्छा मौका होगा।
वहीं 10 मीटर एटर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड के लिए सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा दोपहर 2 बजे से मुकाबला करते आमने सामने दिखेंगे। इस इवेंट के दो घंटे बाद शाम 4 बजे से 10 मीटर एयर पिस्टल विमेन्स के क्वालिफिकेशन राउंड में रिदम सांगवान और मनु भाकर जमकर मुकाबला करने वाली हैं।
टेनिस और टेबल टेनिस में ये खिलाड़ी करेंगे श्रीगणेश:- 27 जुलाई को टेनिस और टेबल टेनिस का भी मुकाबला खेला जाएगा। टेनिस मेन्स सिंगल्स के फर्स्ट राउंड में सुमित नागल और इसके मेन्स डबल्स में रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी मुकाबले के लिए टेनिस कोर्ट पर मौजूद होंगे। ये मुकाबले दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।
टेबल टेनिस के मैदान में उतरे गे ये खिलाड़ी:- टेबल टेनिस मेन्स सिंगल्स में शरत कमल और हरमीत देसाई हिस्सा लेने वाले हैं। दूसरी ओर विमेन्स सिंगल्स में मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला मुकाबले के लिए उतरेंगी। बता दें टेबल टेनिस का मैच शाम 6.30 बजे से होना है।
वीमेन बॉक्सिंग में कौन कौन उतरेगा मैदान में:-
विमेन्स बॉक्सिंग के 54 Kg कैटगरी में प्रीति पवार शाम 7 बजे से राउंड 32 में हिस्सा लेने वाली हैं। अंत में रात 9 बजे से टोक्यो में 41 साल सूखा खत्म करने वाली भारतीय मेन्स हॉकी टीम ग्रुप बी में न्यूजीलैंड का सामना करेगी।