ओलम्पिक में मनु भाकर ने मारी बाजी,कांस्य पदक किया देश के नाम

नई दिल्ली-मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक से खाता खोल दिया है। मनु ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने कब्जे मे ले लिया है। फाइनल में मनु ने शुरू से ही तीसरा स्थान बरकरार रखा था और तीसरा स्थान ही हासिल किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण और रजत पदक दक्षिण कोरिया की दो एथलीट्स ने जीता। ओह ये जिन 243.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक और किम येजी ने 241.3 के स्कोर के साथ रजत पदक अपने नाम किया। मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में भी तीसरे स्थान पर रही थीं। वह शूटिंग में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाली भारत की पहली महिला एथलीट हैं। इसके साथ ही उन्होंने शूटिंग में भारत के पदक के 12 साल बाद ये पढ़कर दिलाया है इसके पहले 2012 एं लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में पदक जीता था।

अब फाइनल तीन मे होगी टक्कर- अब शीर्ष तीन एथलीट के बीच कांटे की टक्कर है। पांच एथलीट्स पहले ही एलिमिनेट हो चुके हैं। मनु भाकर ने तीसरे स्थान पर अपनी दावेदारी कायम किये हुए हैं। अगले दो शॉट तय करेगा कि कौन कांस्य पदक जीतेगा।

चीन की ली जुए हुई गेम से बाहर:-18 शॉट के बाद चीन की ली जुए बाहर हो गईं। 18 शॉट के बाद मनु भाकर का स्कोर 191.3 है। और तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं। मनु के पदक जीतना कन्फर्म हो गया है।
टोक्यो ओलंपिक की रिकॉर्ड होल्डर हुई बाहर– टोक्यो ओलंपिक की रिकॉर्ड होल्ड चीन की जियांग रैंक्सिन 16 शॉट के बाद बाहर हो गईं। 16 शॉट के बाद मनु का स्कोर 171 है और वह तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं।
14 शॉट के बाद एक और एथलीट बाहर हो गईं।

तुर्किये की सेवाय इलायदा भी बाहर-अब बाकी का मुकाबला छह शूटर्स के बीच होगा। हर दो शॉट पर एक एथलीट एलिमिनेट होगा। 15 शॉट के बाद मनु का स्कोर 150.7 है और वह तीसरे स्थान पर टिकी हुई हैं। दक्षिण कोरिया की दो एथलीट शीर्ष स्थान पर हैं।

12वें शॉट के बाद शुरूहोगा एलिमिनेशन-12वें शॉट के बाद एलिमिनेशन की शुरुआत हो चुकी है। क्वालिफिकेशन राउंड में शीर्ष पर रहने वाली हंगरी की वेरोनिका आठवें स्थान पर रहकर फाइनल से बाहर हो गईं।
13 शॉट के बाद मनु शीर्ष-दो में बनी हुई हैं। उनका स्कोर 131.0 है।

मनु भाकर का शानदार प्रदर्शन जारी-मनु का स्कोर स्टेज-1 की दूसरी सीरीज के बाद 100.3 का है। वह फिलहाल तीसरे स्थान पर चल रही हैं। कुछ देर में एलिमिनेशन शुरू हो जाएगा। शीर्ष दो पर दक्षिण कोरिया की दो शूटर्स हैं।

मनु भाकर का मुकाबला शुरू- महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है। सभी की नजरें भारत की स्टार शूटर मनु भाकर पर है। उन्होंने अपने स्टेज 1 की पहली सीरीज में 50.4 का स्कोर बनाया। स्टेज 1 के बाद वह दूसरे स्थान पर चल रही हैं। मनु ने 10.6, 10.2, 9.5, 10.5 और 9.6 का स्कोर बनाया।

श्रीजा अकुला की शानदार जीत से शुरुआत-भारत की महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने पेरिस ओलंपिक को शानदार जीत से शुरुआत की है। श्रीजा ने महिला एकल मुकाबले में क्रिस्टिना कालबर्ग को एकतरफा अंदाज में 4-0 के अंतर से मात दी है।

रमिता जिंदल ने भी रचा इतिहास-भारत की स्टार शूटर रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने एक नया इतिहास रच दिया है। वह इस स्पर्धा में फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय महिला एथलीट हैं। 20 साल बाद किसी एथलीट ने ऐसा किया है। 20 साल की रमिता ने रविवार को खेले गए क्वालिफिकेशन राउंड में 631.5 के स्कोर के साथ क्वालिफाई किया। वह पांचवें स्थान पर रहीं। उन्होंने कील 6 सीरीज में 104.3, 106.0, 104.9, 105.3, 105.3, 105.7 का स्कोर बनाया। वहीं, इसी प्रतिस्पर्धा में भारत की एक और एथलीट एलावेनिल वलारिवान 630.7 के स्कोर के साथ 10वें स्थान पर रहीं फिलहाल फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। रमिता कल दोपहर एक बजे से अपना फाइनल मैच खेलेंगी और स्वर्ण पदक के लिए कमर कस चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *