दिल्ली: आज 30 जुलाई मंगलवार के दिन श्रावण महीने की कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है. इस दिन पर देवगुरु बृहस्पति और धर्म के देवता का अधिकार है. किसी भी तरह के शुभ काम करने के लिए यह दिन अच्छा माना जाता है. इसे सर्वार्थ सिद्धि योग भी कहते हैं। आज दूसरा मंगला गौरी व्रत भी है. सावन में पूजन-अर्चन से भगवान शिव जल्दी ही प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण के महीने में माता पार्वती की पूजा की भी विशेष महत्वता है। श्रावण महीने के मंगलवार को कुंवारी लड़कियां और सुहागिन महिलाएं मंगला गौरी व्रत रखकर माता पार्वती की पूजा करती हैं। इस दिन कुंवारी लड़कियों एवं सुहागिन महिलाओं को प्रात: काल उठकर माता पार्वती और भगवान भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए. पूजा के समय माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं,माला, पुष्प, नैवैद्य, मिष्ठान, आदि अर्पित करने चाहिए एवं भगवान भोलेनाथ को वस्त्र, पुष्प,मिष्ठान आदि अर्पित करने चाहिए।
अस्वीकरण:-‘इस लेख में बताए गए उपाय,लाभ, सलाह और कथन सामान्य सूचना के लिए हैं। आंशिक मीडिया यहां इस फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में दर्शित जानकारी विभिन्न माध्यमों,ज्योतिषियों,प्रवचनों धर्मग्रंथों से संकलित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। आंशिक मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है”।