आज दिनांक 31 जुलाई 2024 दिन बुधवार सुबह 9:00 बजे से आरोग्यं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रघुवन्श् एकेडमी जरौली फेस 1 कानपुर में आयोजित किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में 255 छात्रों व छात्राओं का परीक्षण किया गया, जिसमें लंबाई वजन, आंखों की जांच, दांतों की जांच, डॉ वर्मानी व डॉ श्रुति ओमर एवम् डा. प्रवीण मिश्रा की देखरेख में किया गया। प्रधानाध्यापिका तथा स्कूल के अन्य टीचर एवं स्टाफ ने इस शिविर को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया जिसके लिए क्लब ने उनको मोमेंटो देकर सम्मानित किया। डा. वर्मानी जी ने बच्चों को स्वस्थ रहने के तौर तरीके बताएं।
रो अक्षय गुप्ता(अध्यक्ष ईस्ट) व रो. देवेंद्र प्रताप सिंह जी(अध्यक्ष त्रिमूर्ति)जी ने सभी बच्चों, डॉक्टर, डॉक्टर के साथ आया स्टाफ, स्कूल के प्रधानाचार्य , स्कूल के सभी टीचर्स, तथा क्लब के पधारे रो नरेन्द्र ओमर तथा कोषाध्यक्ष रो. मोतीलाल् अग्रवाल् ,पूर्व अध्यक्ष रो. के.के. पान्डेय , रो.अन्शु अग्रवाल् जी, सचिव ईस्ट रो. आलोक पांडे जी एवम् सछिव् त्रिमुर्ति रो. राजेंद्र कुमार जी ने सभी को धन्यवाद दिया। उसके बाद क्लब के अध्यक्ष ने शिविर समाप्ति की घोषणा की।