नई दिल्ली। साऊथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने आज कई लोगों का दिल जीतने का काम किया है। एक्टर ने वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना के बाद मदद का हाथ बढ़ाया है। उन्होंने केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान किए है। अल्लू के इस कदम के बाद लोग जमकर उनकी सराहना कर रहे हैं।
अल्लू अर्जुन ने ट्वीट कर लिखा कि मैं वायनाड में हाल ही में हुए भूस्खलन से बहुत आहत हूं। केरल ने मुझे हमेशा बहुत प्यार दिया है और मैं पुनर्वास के काम में मदद के लिए केरल सीएम रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये दान करके अपना योगदान देना चाहता हूं। इसके साथ-साथ उन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना भी की।
पेश की मानवता की मिशाल-अल्लू अर्जुन ने संकट की इस घड़ी में मदद करके मानवता की मिशाल पेश की है। साथ ही साथ कई लोगों को भी प्रेरित करने का काम किया है। मालूम हो कि पीड़ितों की मदद के लिए मोहनलाल, नयनतारा, सूर्या, फहाद फाजिल, विग्नेश शिवन, विक्रम और आसिफ अली समेत कई कलाकारों ने भी अपनी ओर से दान दिया है। आपको बतादें कि वायनाड भूस्खलन में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।
नई फ़िल्म पुष्पा-2 के लिए हैं चर्चा में- इन दिनों अल्लू अर्जुन अपनी नई फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं।
अल्लू की फीमेल रिलीज़ डेट 6 दिसम्बर अभी तक नहीं हो परी शूटिंग पूरी-अल्लू की फिल्म की रिलीज के लिए 06 दिसंबर, 2024 की तारीख चुनी गई है, लेकिन अभी तक शूटिंग ही पूरी नहीं हुई है। इससे पहले 15 अगस्त, 2024 को रिलीज की तारीख के रूप में चुना गया था। फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे