नई दिल्ली। सोशलमीडिया व्लॉगर, यूट्यूबर, रीलमेकर, शिवानी कुमारी एक छोटे से गांव से बिग बॉस पहुंचीं और अब उन्होंने एक और माइलस्टोन की घोषणा की है। उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि उन्होंने एक फिल्म साइन की है। बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर आने के बाद शिवानी कुमारी ने अपने फैन्स से गुडन्यूज साझा की है। उनका दावा है कि उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला है, जिसमें उनके साथ राजपाल यादव भी होंगे। शिवानी ने अपने व्लॉग में फिल्म से जुड़ी काफी डिटेल भी शेयर की है। शिवानी कुमारी के फॉलोअर्स काफी खुश हैं और उन्हें लगातार बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
बिग बॉस से पहले शिवानी को मिली थी फिल्म– बिग बॉस एक ऐसा प्लैटफॉर्म माना जाता है जिसके बाद कलाकारों के लिए आगे के रास्ते खुल जाते हैं। शिवानी कुमारी ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में अपनी फिल्म के बारे में बताया। शिवानी कहती हैं, कि हम आप लोगों को ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो बहुत चर्चा में चल रही है कि शिवानी को मूवी मिल गई है। हां मुझे मूवी मिली है। यह फिल्म बिग बॉस के घर में जाने से पहले मिली थी।
गाँव की कहानी पर बनी फ़िल्म शिवानी ने की साइन- इस फ़िल्म में गांव की कहानी है, शिवानी कुमारी छोटे से गांव से बिग बॉस पहुंचीं और अब उन्होंने एक और माइलस्टोन की घोषणा की है। उन्होंने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया है कि उन्होंने फिल्म साइन की है।
शिवानी अपने फैंस को सेट से देना चाहती थीं सरप्राइज-
शिवानी आगे बताती हैं, बिग बॉस के घर में जा रही थी तो मूवी साइन करके गई थी कि बॉलीवुड में एंट्री होने वाली है। मैंने आप लोगों को पिछले व्लॉग में बताया था जब दिल्ली गई थी। मैंने कहा था कि सरप्राइज दूंगी। मैं चाहती थी कि मूवी शूट हो तो सेट पर सरप्राइज दूं।
शिवानी राजपाल यादव के साथ करेंगी डेब्यू- मूवी के बारे में शिवानी बताती हैं, यह मूवी राजपाल यादव सर के साथ होगी। बड़े सौभाग्य हैं कि उनके साथ मेरी मूवी आएगी। उनकी बिटिया से मेरी बहुत अच्छी बातचीत होती है। बड़ी बिटिया हैं जो वो मेरे घर भी आई थीं। मैंने यह सरप्राइज रखा था कि उनके पापा के साथ मेरी मूवी शूट होने जा रही है। लेकिन इतनी चर्चा चल गई तो बताना पड़ रहा है। शिवानी ने बताया कि बहुत कॉमेडी फिल्म बनने वाली है। गांव टाइप में है बिल्कुल रियल फील आएगा कि ऐसा मेरे साथ होता है। एकदम पंचायत जैसी। मूवी का नाम है ‘घोड़ी पे चढ़के आना’। जिसने फिल्म साइन करवाई थी उनका नाम है कैलाश मासूम सर।
शिवानी फिल्म के लिए कम करना चाहती है वजन- फिर शिवानी बोलती हैं कि इतने लोग चर्चा कर रहे हैं तो बताना पड़ा। शिवानी ने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग जल्दी शुरू होने वाली है। वह यह नहीं बता सकतीं कि कब से। साथ ही बोलीं कि डायरेक्टर ने उनसे कहा है कि 5-6 किलो वजन कम कर लें। बता दें कि कैलाश मासूम के इंस्टा पर शिवानी की कई तस्वीरें हैं। एक तस्वीर में शिवानी और कैलाश डॉक्यूमेंट्स के साथ हैं साथ में लिखा है कि शिवानी बड़े पर्दे पर दिखेगी।