नई दिल्ली। कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद फ़िल्मी दुनिया के लोग भी विरोध जता रहे हैं वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने भी कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर वीभत्स हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह आज भी अपनी बेटी को वही बातें सिखा रही हैं, जो 50 साल पहले उन्हें सिखाई गई थीं।
कोलकाता रेप और मर्डर केस के सामने आने के बाद पूरा देश दहशत और गुस्से से उबल रहा है। कोलकाता सहित पूरे देश में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। आम लोगों से लेकर खास तक, सभी इस घटना से हैरान हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर चुके हैं और इसे भयावह और घटिया बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से एक्शन की मांग कर रहे हैं। एक तरफ जहां परिणीति चोपड़ा ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है वहीं, आलिया भट्ट ने भी इस पर टिप्पणी की और इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं की सुरक्षा के मामले में बदलाव की जरूरत शख्त जरुरत है।
ट्विंकल खन्ना ने जाहिर की चिंता– हर मुद्दे पर अपनी सीधी बात रखने वालीं ट्विंकल खन्ना भी कुछ ऐसा ही करती दिखीं। ट्विंकल खन्ना ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस घटना और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता जाहिर की और साथ ही इस ओर भी इशारा किया कि आजादी के सालों बाद भी देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। ट्विंकल खन्ना खुद भी एक बेटी नितारा की मां हैं। ऐसे में उन्होंने
कोलकाता कांड पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में कहा कि वह आज भी अपनी बेटी को वही बातें सिखा रही हैं जो उन्हें आज से 50 साल पहले सिखाई जाती थीं, जब वह बच्ची थीं।
ट्विंकल खन्ना ने पोस्ट में ये लिखा– ट्विंकल खन्ना ने एक पोस्ट शेयर किया , जिसमें उन्होंने कोलकाता कांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाए जाने पर जोर दिया है। इस पोस्ट में ट्विंकल खन्ना ने लिखा- ‘इस ग्रह और इस देश में 50 साल हो चुके हैं, मगर आज भी मैं अपनी बेटी को वही बातें सिखा रही हूं जो बचपन में मुझे सिखाई जाती थीं। पार्क, स्कूल या बीच पर अकेले मत जाओ। किसी मर्द के साथ अकेले मत जाओ भले ही वो तुम्हारे
चाचा, कजिन या दोस्त हों। सुबह, शाम और खासतौर पर रात में अकेले बिलकुल मत जाओ। अकेले मत जाओ क्योंकि यह अगर-मगर का सवाल नहीं है, अकेले मत जाओ क्योंकि हो सकता है कि तुम वापस ही न आ पाओ’।