बीएचयू का मेडिकल स्टाफ नहीं यूज़ करेगा स्मार्ट फोन, कार्यवाही का होगा खुद जिम्मेदार

नई दिल्ली। बीएचयू अस्पताल में स्मार्ट फोन पर बैन स्टाफ को रखना हो कीपैड फोन आपको बता दें उनको की-पैड वाले मोबाइल का प्रयोग करना होगा। इस तरह का आदेश चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ओर से 21 अगस्त को जारी कर दिया गया है। कि पैरामेडिकल स्टाफ, परिचर्या अधिकारी (नर्सिंग आफिसर) और एमटीएस, सेनेटरी स्टाफ डयूटी के दौरान कोई भी स्मार्ट फोन का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। उनको की-पैड वाले मोबाइल का प्रयोग करना होगा। यह आदेश चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की ओर से 21 अगस्त को जारी कर दिया गया है। उधर अस्पताल के कर्मचारियों में इस तरह के आदेश को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इसकी कॉपी कुलपति को छोड़ सभी अधिकारियों, विभागाध्यक्षों और प्रभारी को भेजी गई हैं।

अस्पताल में बड़ी संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ मरीजों की सेवा में लगे रहते हैं। इसमें नर्सिंग स्टाफ भी शामिल हैं। अचानक हुए इस आदेश को लेकर अस्पताल में काम करने वाले सहायक कुलसचिव एवं प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत साहा की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि डयूटी अवधि के दौरान केवल कार्यवाहक परिचर्या अधीक्षक (एक्टिंग नर्सिंग सुपरीटेंडेंट), उप परिचर्या अधीक्षक(डिप्टी नर्सिंग सुपरीटेंडेंट), सहायक परिचर्या अधीक्षक (असिस्टेंट नर्सिंग सुपरीटेंडेंट), प्रभारी वरिष्ठ परिचर्या अधिकारी(सीनियर नर्सिंग आफिसर इंचार्ज)-प्रथम ही कार्यालयीय कार्यों के लिए स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह भी हिदायत दी गयी है कि अनाधिकृत रुप से स्मार्ट फोन का प्रयोग करते पाए जाने पर गंभीर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। जो भी स्टॉफ नियमों का उल्लंघन करेगा वह कर्मचारी स्वयं पार हुईं प्रशासनिक कार्यवाही का जिम्मेदार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *