लखनऊ। यूपी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का 5 दिवसीय आयोजन चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है, चप्पे चप्पे पर पुलिस हुए सीसीटीवी का पहरा है, पुलिस ने अब तक 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बार परीक्षा को लेकर बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसके तहत एग्जाम में गड़बड़ी करने पर उम्र कैद तक कि सजा का प्रावधान है। और भारी जुर्माना भी लग सकता है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-
पूरे प्रदेश में आज तीसरे दिन यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन चल रहा है। एग्जाम में पेपर लीक और नकल न हो इसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसको लेकर पुलिस की चारों ओर चौकसी जारी है। जानकारी के मुताबिक अब तक पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि यूपी में 60,244 पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
कड़ी चौकसी के बीच परीक्षा-
सालों से कई एग्जाम हुए जिसमें सॉल्वर गिरोह एग्जाम में सेंध लगायी इस सेंध को रोकने के लिए यूपी सरकार ने इस परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए इस बार बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक परीक्षा में गड़बड़ी की तो एक करोड़ रुपये जुर्माना और आजीवन कारावास हो सकता है।
तीन तरह के बनाए परीक्षा जोन-
एक में 960 छात्र,
दूसरे में 480–720
तीसरे में 780 से कम कैंडिडेट होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 24 और 25 अगस्त की परीक्षा में करीब पौने 5 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देने नहीं आए। बता दें कि परीक्षा के पहले दिन 1 लाख 71 हजार और दूसरे दिन करीब 3 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।